Increase Internet Speed in Android |
Apne InterNet speed ko Kaise Increase Kare {Boost Internet Speed}
इन्टरनेट वर्तमान में हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन गया है |
आज शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसके पास Android मोबाइल ना हो और अगर Android मोबाइल हो तो Internet तो होगा ही क्योंकि बिना Internet के What sapp कैसे चलाएंगे |
आजकल के युवाओ के लिए Laptop भी उनके जीवन का अभिन्न अंग बन गया है लेकिन अधिकतर युवा अपने Internet की Speed से परेशान रहते है जिसके मुख्यत दो कारण हो सकते है :
पहला कारण आपका Internet Service Provider अगर उसकी Speed कम होगी तो उसमे आप कुछ ज्यादा नही कर सकते है |अगर आप Professional है तो आपको अपने ISP से अच्छी Speed वाला Plan लेना चाहिए जैसे अगर BSNL Broadband की बात करे तो Professionals को लगभग 2000 रूपये प्रति माह से ज्यादा वाला प्लान लेना सही होगा ताकि किसी भी Internet Transaction में कोई दिक्कत ना हो |
अगर आप Student है तो आप Internet का सबसे ज्यादा उपयोग Social Media में करेंगे उसके लिए आप BSNL Broadband 750 रूपये प्रतिमाह वाला Plan ले सकते है जिससे आप Unlimited Internet use कर सकते है | ये plan अलग अलग जगह पर अलग हो सकते है |
BSNL Broadband के अलावा आजकल AIRTEL , VODAFONE जैसे कंपनियों ने भी Broadband की सुविधा शुरू कर दी जिसमे अच्छे plan चुनकर आपक Intenet प्रयोग कर सकते है | जिन लोगो को Travel में Intenet का ज्यादा use होता हो तो उनके लिए Dongle ज्यादा सही रहता है जिसमे आप अपनी पसंद केअनुसार Postpaid या Prepaid internet प्लान चालु करवा सकते है |
.
ये तो रही सभी ISP के बारे में जानकारी लेकिन उसके बावजूद कुछ लोगो की Internet Speed बहुत कम होती है तो आइये आपको Internet Speed कम होने के कारण और Internet Ki Speed Badhane के उपाय बताते है
.
1. अपने Operating System को Upgrade रखे:
मित्रो वैसे आजकल शायद ही कोई Windows 98 या Windows 2000 का उपयोग करता होगा लेकिन आज भी कई जगहों पर Windows XP का प्रयोग हो रहा है | इन Operating System पर Internet ki Speed के लिए मुलभुत System software नही होते है जिसके कारण आपको अपने Internet ki speed बढिया नहीं मिलती है इसलिए सबसे पहले आप किसी Computer Professional से अपने कंप्यूटर या Laptop का Operating System बदलवाए |
वर्तमान में Windows 7 Internet के लिए सबसे बढिया Operating System है जिसमे Intenet की speed के लिए सारी मुलभुत System software होते है |
2. अपना Web Browser बदले
मित्रो आज भी आपको अधिकतर सरकारी संस्थानों में लोग Internet Explorer का प्रयोग करते हुए मिल जायेंगे लेकिन जो Browser चलने में ही आधा घंटा लगा दे वो आपको Speed क्या देगा |
इसलिए वर्तमान में सबसे Mozilla Firefox और Google Chrome सबसे बेहतर Web Browser है | कुछ वर्ष पहले Mozilla Firefox सभी Web Browser में टॉप हुआ करता था लेकिन Google Chrome निरंतर अपने ब्राउज़र में बदलाव कर इसे वर्तमान में न. 1 पर लाकर खड़ा कर दिया है |
Google Chrome की सबसे बड़ी खासियत ये है कि हर Tab के लिए अलग Memory allocate करता है जिससे Google Chrome शुरू भी बहुत तेजी से होता है और आपकी टैब भी जल्दी खुलती है |
Internet Speed की बात करे तो आप खुद इसका comparison कर सकते है कि आपको Google Chrome में आपको सबसे बढिया Internet Speed मिलगी क्योंकि ये बहुत कम मेमोरी लेता है और Unnecessary सिस्टम सॉफ्टवेर को चलने से रोकता है | Google Chrome में एक बात आप जरुर याद रखे कि आप इसके कम से कमे एक्सटेंशन का प्रयोग करे क्योंकि इससे भी Internet Speed पर फर्क पड़ता है|
3.Modem या Router बदलकर देखे
Internet Speed कम होने का सबसे बड़ा कारण ये भी हो सकता है कि आपका Modem खराब हो | कई बार हमारा modem खराब होता है और हम बार बार अपने ISP को फ़ोन करते रहते है |
इसके लिए आप के छोटा सा प्रयोग करे कि आपके किसी भी मित्र से , जिसके पास नया modem हो कुछ समय के लिए लेकर आये और उसे अपने ISP से connect करे | अगर फिर भी Internet Speed कम हो तो दूसरा कारण हो सकता है लेकिन यदि Internet Speed अच्छी आती है तो इसका मतलब आपका Modem खराब था |
अगर Modem Warranty में हो तो तुरंत check करवाए अगर नही तो उसे बदलकर देखे | आपको खुद अपने Internet Speed में फर्क देखने को मिलेगा |
4. अपने ISP की केबल चेक करे
इसके अलावा एक कारण ये भी हो सकता है कि ISP की केबल में बीच में कही fault आ रहा हो | मै काफी समय से BSNL ब्रॉडबैंड use कर रहा हु | मैंने जब अपने ISP को फोन किया तो उन्होंने पहले अपने MODEM को चेक करने को ही कहा था लेकिन मेरा Modem बिलकुल सही था क्योंकि मेने मेरे मित्र के Modem से चेक कर लिया था | उसके बाद मेरे ISP ने एक Technician मेरे घर भेजा जिसने हमारे मैंन बॉक्स जहा से लाइन आती है वहा से लेकर मेरे घर तक केबल चेक की तो एक जगह पर केबल के तार ढीले हो रहे थे जिससे जब वो जुड़ जाते तो Internet Speed ठीक आती और जब अलग हो जाते तो Internet Speed कम आती |
उसने टेप लगाकर उसे सही कर दिया जिसके आबाद मुझे ऐसी कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ा | जब भी आपको Internet Speed से related प्रोबेल्म हो तो एक बार अपने ISP से जरुर बात करे ताकि किसी ओर परेशानी का इलाज वो कर सके |
5. समय समय पर वायरस चेक करते रहे
मित्रो कई बार हमारे कंप्यूटर में Virus का attack हो जाता है जिसका मुख्य काम Internet Speed को कम करना ही होता है जिसके बारे में हम कईबार जान ही नही पाते है | इसके लिए सबसे पहले अपने Computer में Licence Antivirus डाले ताकि Internet पर आने वाले नये नये Virus या Bug से आपके कंप्यूटर को बचा सके |
जब भी आपको अपने कंप्यूटर के Internet Speed कम लगे तो आप अपने कंप्यूटर को स्कैन जरुर करे ताकि ये पता चल सके कि Internet Speed के प्रोबेल्म कोई वायरस तो नही है| बहुत से वायरस सीधे हमारे Web Browser में inject हो जाते है जिससे हमारे Web Browser [र लगातार Ads आते रहते है जिससे भी हमारे कंप्यूटर की स्पीड कम होती है |इसके लिए आप अपने Control Panel में जाकर ऐसे Bugs को UnInstall करे |
तो मित्रो आपको अगर ये पोस्ट समझ में आ गयी हो तो SpeedTest.net पर जाकर पहले अपने Internet Speed चेक करे और उसके बाद इन उपायों को आजमाने के बाद अपनी Internet Speed चेक करे आपको जरुर कुछ बदलाव देखने को मिलेगा |
Share Jrur Kare
☺
Internet Speed Test
ReplyDelete